Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन किया गया स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

SV News

हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। क्षेत्र के सैदाबाद कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद, प्रयागराज में प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत में प्रातः स्वयंसेवकों ने प्रार्थना एवं योगाभ्यास किया। नियमित योगाभ्यास के बाद दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मारुति शरण ओझा एवं डॉ अजय यादव के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल के निकट स्थित मलिन बस्तियों में जाकर सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डोर टू डोर सम्पर्क किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत दूसरे सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सैदाबाद,प्रयागराज के अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारी डॉ.नाहिद बशीर, डॉ अकबर, डॉ.मामून, डॉ डी.के.पाण्डेय ,नेत्र विशेषज्ञ अनुज सिंह,स्टाफ नर्स एलवीना पूजा सिंह,नीलम यादव,ब्लाक कोर्डिनेटर प्रेम कुमार मौर्य की संयुक्त टीम ने शिविर स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में गांववासियों,विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों का ब्लड ग्रुप,हीमोग्लोबिन एवं आंखों की जांच की गई। जिन छात्र छात्राओं में दृष्टि दोष पाया गया उन्हें चश्मा वितरित किया गया।जिनका हीमोग्लोबिन कम पाया गया, उन्हें आयरन, कैल्शियम और पौष्टिक आहार एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य समस्या की वजह जानकारी का अभाव बताते हुए उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं को जीवन में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखना चाहिए क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य ही सफल जीवन की कुंजी है। प्रो. जोशी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी जीवन में मानसिक तनाव से निपटना बड़ी चुनौती है लेकिन सही तरीके से यथा ध्यान,योग, एवं सकारात्मक सोच से इसे ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मारुति शरण ओझा ने किया। कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ अजय यादव ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं छात्र छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस स्वास्थ्य कैम्प में महाविद्यालय के प्रो.सुरेन्द्र सिंह यादव, डॉ सीमा जैन,प्रो.रेखा वर्मा, डॉ जूही सिंह, डॉ स्वाति चौरसिया,डॉ संतोष सिंह, डॉ जंग बहादुर यादव डॉ श्रीप्रकाश, डॉ संतोष कुमार सिंह,डॉ यशवन्त यादव, डॉ अवधेश कुमार यादव,डॉ प्रभात ओझा,डॉ प्रतिभा राय,श्री संजीव सिंह सहित सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad