मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विधानसभा क्षेत्र के पयागपुर मांडा गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर ईंजी विकास मौर्य (नेता समाजवादी पार्टी) की दादी श्यामकली देवी का 28 फरवरी को निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। वह बेटे-बेटियों और नाती-पोतों से भरा परिवार छोड़ स्वर्ग सिधार गई। जिससे उनके गांव में शोक की लहर व्याप्त है। ईंजी विकास मौर्य की दादी के निधन पर मंगलवार को क्षेत्र के चिलबिला मांडा में जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी पार्टी के नेता प्रमिल यादव के आवास पर शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमें मृतक आत्मा की शांति एवं दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में कमलेश यादव, अमन तिवारी, इंद्रजीत यादव, सैफ अहमद, सुल्तान भाई, संदीप यादव, पंकज यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।