Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्वयं को सांसद, विधायक, न्यायाधीश, अधिकारी बता कर परिचित लोगों से पैसा मांगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर/नोडल साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-05/2025 धारा-318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/111(2)(b)/3(5) भा0न्या0सं0 व 66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित 06 अभियुक्त 1. अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार 2. रौशन कुमार पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार 3. रौशन कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार 4. जीवनराज पुत्र संजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामचन्द्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार 5. श्रीनिवास कुमार पुत्र रायमल चौहान निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर पोस्ट दरूवारा थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार 6. आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियाँ थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को दिनांक-12.03.2025 को बिहार से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्तों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को अज्ञात नं0 से अपने आप को अधिकारी, राजनीतिज्ञ, न्यायाधीश आदि बन कॉल कर इमरजेन्सी मे फंसा हुआ बोलकर पैसा की मांग की जाती थी, जिसके सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0 05/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग संगठित होकर साइबर अपराध का काम करते है । हम लोगो की 01 टीम भोले-भाले गरीब लोगो को कुछ पैसों का लालच देकर उनके एकाउन्ट खुलवाते है, एकाउन्ट खुलने के बाद हम लोग उनसे ए0टी0एम0, पासबुक, चेकबुक एवं एकाउन्ट से संबंधित सिम ले लेते है । दूसरी टीम कॉलिंग का काम करती है जो कि लोगो को कॉल कर उनको झांसे मे लेकर हमारे दिये हुये एकाउन्ट्स मे पैसा डलवाते है । हम लोग इण्टरनेट से अधिकारियों की जानकारी कर उनके परिचित लोगों को सम्बन्धित अधिकारी बता कर पैसे की मांग किया करते थे । तीसरी टीम हमारे द्वारा की गयी साइबर ठगी के पैसो को निकालने का काम करती है । हमारे सदस्य विभिन्न-विभिन्न ए0टी0एम0 में जा जाकर पैसे निकालकर अपने सरगना को देते है उसके बाद वह हमको कमीशन के हिसाब से पैसे बाँट देता है । जांचोपरान्त यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा फ्राड इस्तेमाल किये गये 52 अकाउण्ट्स पर 15 राज्यों में ठगी के सम्बन्ध में कुल 9607 साइबर शिकायत दर्ज है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अशोक कुमार पुत्र नन्दकिशोर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम पोवारी पोस्ट पोवारी थाना हरनौत जनपद नालंदा बिहार पिनकोड 803110 उम्र करीब 30 वर्ष ।
2. रौशन कुमार पुत्र उमा प्रसाद निवासी ग्राम चकरसलपुर पोस्ट रानाबीघा थाना दीपनगर जनपद नालंदा बिहार पिनकोड 803101 उम्र करीब 25 वर्ष ।
3. रौशन कुमार पुत्र इन्द्रदेव राम निवासी ग्राम बरनामा पोस्ट गोपालपुर थाना वारसलीगंज जनपद नवादा बिहार पिनकोड 805110 उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. जीवनराज पुत्र संजीव प्रसाद निवासी ग्राम रामचन्द्रपुर पोस्ट बिहारशरीफ थाना लहरी जनपद नालंदा बिहार उम्र करीब 23 वर्ष ।
5. श्रीनिवास कुमार पुत्र रायमल चौहान निवासी ग्राम दरूवारा बेलदारीपर पोस्ट दरूवारा थाना नुरसरांय जनपद नालंदा बिहार पिनकोड 803101 उम्र करीब 20 वर्ष ।
6. आकाश वर्मा पुत्र सत्यपाल वर्मा निवासी ग्राम वनभल्लियाँ थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पिनकोड 262802 उम्र करीब 22 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0-05/2025 धारा-318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/111(2)(b)/3(5) भा0न्या0सं0 व 66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*उपरोक्त अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-628/2024 धारा-319(2) भा0न्या0सं0 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. मु0अ0सं0-05/2025 धारा-318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/111(2)(b)/3(5) भा0न्या0सं0 व 66(डी) आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 52 एन्ड्रायड/एप्पल मोबाइल फोन ।
2. 156 ए0टी0एम0 कार्ड ।
3. 122 फर्जी सिम कार्ड ।
4. 52 पासबुक ।
5. 03 पैसो के हिसाब किताब की डायरी ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 राजीव कुमार तिवारी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
2. निरीक्षक मो0 आलमगीर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 गणेश प्रसाद गौंड, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
4. का0 लोकेश पटेल, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
5. का0 रणवीर सिंह सेंगर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
6. का0 अतुल त्रिवेदी, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
7. का0 प्रदीप कुमार यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
8. का0 रूप सिंह, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
9. का0 अनुराग यादव, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
10. का0 महावीर राय, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज ।
11. का0 शिवम दिवाकर, साइबर क्राइम थाना कमिश्नेट प्रयागराज । 

साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने पर तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करे अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad