सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, आग बुझाने में जुटी
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के अष्टकोणीय थाना परिसर के पीछे स्थित बेलखरा ग्राम सभा के निर्मलवा पहाड़ी पर होलिका के दौरान हुई आतिशबाजी में कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग की लपटों से घिरे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगी। जिला प्रशासन को भी सूचना देकर फायर बिग्रेड बुलाया गया है, पर उसके पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। नगर क्षेत्र में होलिका दहन के दिन आतिशबाजी की पुरानी परंपरा रही है। इसी दौरान होलिका दहन के दिन हुई आतिशबाजी में थाना परिसर के पीछे स्थित निर्मलवा पहाड़ी के भोटू कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नगर पालिका प्रशासन के वॉटर टैंकर को मौके पर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। ग्रामीण भी अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुटे गए थे, पर लपटों ने भयानक रूप ले लिया। जिला प्रशासन को भी हादसे की सूचना देकर मदद मांगी गई। खबर लिखे जाने तक आग की लपटें बढ़कर भयावह होती जा रही थीं। रिहायशी इलाका होने के चलते ग्रामीणों को प्रभावित क्षेत्र से दूर करने का लगातार प्रयास किया जाने लगा। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया। टीम के जल्द आने की सूचना मिल रही है। जान माल को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।