प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बुधवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धियां बताई गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के अंतर्गत पुलिस आयुक्त तरूण गाबा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज पांडे व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स की उपस्थिति में बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स से मिशन शक्ति, फायर सर्विस, यातायात, डायल 112 पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान जनमानस को सबल नारी-प्रगति महिलाओं/बालिकाओं को“मिशन शक्ति”व शक्ति दीदी के पुलिस कार्यक्रम के बारे में जागरुक करते हुए सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यूपी-112/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/1930 साइबर हेल्पलाइन/माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई।