Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गुरुवार को आएंगे सीएम योगी, रुट डाइवर्जन

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रुट डाइवर्जन किया गया है। 
बताया गया कि 27 मार्च गुरुवार को मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत डायवर्जन लागू रहेगा।

1-गिरधर चौराहा से B.L.J.ग्राउण्ड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को प्रवेश नही दिया जायेगा। गिरधर चौराहा से वाहनो को वाया वासलींगंज , संकटमोचन , जिला अस्पताल होकर कचहरी चौकी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
2- तहसील चौराहे से B.L.J.ग्राउण्ड की तरफ केवल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अनुमति प्राप्त वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा अन्य वाहनो को पुलिस लाइन व भरुहना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3-आमघाट,बरकछा,करनपुर, रोडवेज की तरफ से वाया भरुहना चौराहा होकर तहसील चौराहासे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनो को विन्ध्यवासिनी इण्टर कालेज में बने पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा।
4-भरुहना की तरफ से वाया शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले दोपहिया वाहनो को शुक्लहां तिराहा के पास बने राजश्री मन्दिर पैलेस में बने पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
5-भरुहना की तरफ से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आने वाली बसों को भरुहना चौराहा के पास निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
6-रोडवेज तिराहा से वाया शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनो को गुरुनानक पब्लिक स्कूल व अनगढ रोड के पास बने पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
7-भरुहना व रोडवेज तिराहे की तरफ से वाया शुक्लहां तहसील होते हुए शहर की तरफ आने वाले आम वाहनो को रेलवे स्टेशन, संगमोहाल,रतनगंज होते हुए शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
8-कछवा, विसुन्दरपुर व शहर की तरफ से वाया रमईपट्टी, पुलिस लाइन होते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आने वाले चार पहिया वाहनो व बसों को जुबली इंटर कालेज में बनी पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
9-आबकारी तिराहा से शैलेश तिराहे की तरफ वन-वे लागू रहेगा अर्थात् शैलेश तिराहे से आबकारी तिराहे की तरफ किसी प्रकार के वाहनो को नही आने दिया जायेगा।
10-पेट्रोल पम्प तिराहा (कचहरी चौकी) से रमईपट्टी होते हुए पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो को आवश्यकतानुसार आबकारी तिराहा से जिला अस्पताल की तरफ और रमईपट्टी तिराहा से पैडापुर मार्ग (पक्का पोखरा) की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जहां से ये वाहन आमघाट होते हुए भरुहना की तरफ जायेगें।
11-यह डायवर्जन प्रातः 07.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
12- उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन, इमरजेंसी वाहन मुक्त होंगे।
13-आमजनमानस से अनुरोध है कि भरुहना चौराहा, रोडवेज तिराहा, तहसील चौराहा, शुक्लहां तिराहा, रमईपट्टी तिराहा, कचहरी तिराहा,जिला अस्पताल, संकटमोचन तिराहा, गिरधर चौराहा, तेलियागंज तिराहा, रतनगंज, संगमोहाल आदि स्थानो पर अनावश्यक आवागमन न करेंऔर यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad