सरकार के 8 साल बेमिसाल को लेकर मेजा ब्लॉक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखण्ड के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल, सेवा, सुरक्षा व सुशासन को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंगलवार से तीन दिवसीय "प्रदेश का 8 साल बेमिसाल" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान सहित विभिन्न उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में दिव्यांश इंडेन गैस एजेंसी, टीकाकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, यूपी भारत का ग्रोथ इंजन, बाल विकास परियोजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टाल लगाए गए, जहां आम जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने बीते आठ वर्षों में ऐतिहासिक विकास किया है। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन योजना जैसी जनहितकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। आगे कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आप सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, सीडीपीओ रागिनी कौशिक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय, अवर अभियंता अनिल धुर्वे, सुशांत पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य लोग एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।