सभी उपनिरीक्षकों के साथ भी एसीपी ने की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। ईद एवं चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर मेजा कोतवाली में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। उसके पहले एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने सभी उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता व कोतवाल राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली मेजा में पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता ने ईद व चैत्र नवरात्रि के त्यौहार को लेकर शांति बनाने की अपील की। एसीपी ने कहा कि दोनों त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्ति व चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार, चौकी प्रभारी कोहड़ार अमित कुमार, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी जेवनिया मनोज कुमार सहित थाने के सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।