Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राम मंदिर बनाने में अब कितने करोड़ हुए खर्च, ट्रस्ट ने पेश किया हिसाब-किताब

sv news


5 सालों में किया 396 करोड़ का भुगतान

अयोध्या। रामलला के मंदिर निर्माण में अब तक कुल 2,150 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने मणिरामदास जी की छावनी में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की त्रैमासिक बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

चंपतराय ने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लेखा-जोखा साझा करते हुए बताया कि पांच फरवरी, 2020 को गठन से लेकर इस वर्ष 28 फरवरी तक पांच वर्ष से अधिक की अवधि में ट्रस्ट के एकाउंट से सरकार की विभिन्न एजेंसियों को भी 396 करोड़ का भुगतान किया गया है।

इनमें 272 करोड़ का भुगतान अकेले जीएसटी के रूप में हुआ है। 39 करोड़ टीडीएस के रूप में, इंप्लाइज स्टेट इंश्योरेंस का 7.4 करोड़, अन्य इंश्योरेंस पालिसी का चार करोड़ भुगतान किया गया है।

सरकार को भुगतान किए गए मद में राम मंदिर का मानचित्र स्वीकृत किए जाने के एवज में अयोध्या विकास प्राधिकरण को दिया गया पांच करोड़ का शुल्क, ट्रस्ट की ओर से भूमि क्रय के क्रम में स्टांप ड्यूटी एवं रजिस्ट्री फीस के रूप में 29 करोड़, बिजली के बिल के रूप में 10 करोड़ तथा मंदिर के लिए मंगाए गए पत्थर-गिट्टी की रायल्टी के रूप में विभिन्न राज्य सरकारों को 14.90 करोड़ का भुगतान किया गया है।

इस व्यय के साथ राम मंदिर का 96 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जबकि मंदिर के परकोटा का 70 प्रतिशत, राम मंदिर के ही पूरक मंदिरों के रूप में निर्मित हो रहे सप्त मंदिरों का निर्माण 96 प्रतिशत हो चुका है।

शेषावतार मंदिर का 40 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि 25 जून तक राम मंदिर का निर्माण शत-प्रतिशत पूरा हो जाएगा। जबकि परकोटा का कार्य अक्टूबर तक, सप्त मंदिर का निर्माण मई तक तथा शेषावतार मंदिर का निर्माण अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है।

रामजन्मभूमि परिसर में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा यथास्थान स्थापित कर दी गई है। इसका अनावरण रामनवमी को प्रस्तावित है। राम जन्मोत्सव के दिन यानी छह अप्रैल को 12 बजे से चार मिनट तक रामलला के विग्रह का सूर्य तिलक होगा। ट्रस्ट ने तकनीकी दृष्टि से यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई है कि राम जन्मोत्सव की बेला में सूर्य की रश्मियां गर्भगृह में स्थापित रामलला के ललाट को सुशोभित कर सकें। गत वर्ष भी राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक हुआ था।

92 प्रतिशत शुद्ध पाई गई रामलला की चांदी

गत पांच वर्षों में रामलला को चढ़ी 944 किलो चांदी की शुद्धता केंद्र सरकार की अति प्रमाणिक संस्था मिंट से परीक्षित कराई गई। इस परीक्षण में रामलला को चढ़ी चांदी 92 प्रतिशत शुद्ध पाई गई। इस चांदी को 20-20 किलो की ईंट के रूप में ट्रस्ट ने बैंक के लाकर में रखवाया है।

अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा

चंपतराय ने कहा कि अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। पद आचार्य सत्येंद्रदास के गत 12 फरवरी को साकेतवास के साथ समाप्त हो गया। अब कोई भी पुजारी उनकी आयु, विद्वता, सम्मान व रामलला के प्रति उनके समर्पण के बराबर नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad