Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बस एक पल ने बदल दी कोलकाता की कहानी

sv news

 नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 18वें सीजन की विजयी शुरुआत नहीं कर सकी। पहले मैच में शनिवार को रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरू ने उसे सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने मैच की शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे जीत में बदल नहीं सकी। मैच के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि उनकी टीम से कहां गलती हो गई।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी ने ये टारगेट 17वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें 36 गेंदों का सामना किया और चार चौके के अलावा तीन छक्के मारे। सॉल्ट ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।

एक गलती ने कर दी गड़बड़

रहाणे आईपीएल में पहली बार कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में तूफानी अंदाज दिखाया और अर्धशतक ठोका। उन्होंने 31 गेंदों पर छह चौके और चार चौकों की मदद से 56 रन बनाए। रहाणे ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा टीम राह भटक गई।

रहाणे ने मैच के बाद कहा, हम 13वें ओवर तक अच्छा खेले, लेकिन 2-3 विकेट ने पूरा मोमंटम बदल दिया। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। जब मैं और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि 210-220 तक जाएगा, लेकिन हम विकेट खो बैठे।

कोहली और सॉल्ट ने किया काम खराब

रहाणे ने माना कि दूसरी पारी में ओस ने परेशान किया लेकिन कोहली और सॉल्ट ने जिस तरह से पावरप्ले में बल्लेबाजी की उसने काम और मुश्किल कर दिया था। उन्होंने कहा, ओस थी,लेकिन उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की। हम जल्दी विकेट नहीं ले सके। हम इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते बस एक टीम के तौर पर सुधार करना चाहते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad