नई दिल्ली। विराट कोहली (59’) और फिल सॉल्ट (56) के अर्धशतक की बदौलत रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का जीत के साथ आगाज किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) के अर्धशतक और सुनील नारायण (44) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था।
ईडन गार्डेंस स्टेडियम में शनिवार को हुए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जवाब में रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना दिए और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।
कोलकाता की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को पहले ही ओवर में झटका लगा। चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को जीवनदान मिला और अगली ही बॉल पर वह कैच आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4 रन बनाए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 105 रनों के साझेदारी की। रहाणे ने अपनी टीम को दबाव में नहीं आने दिया। रहाणे ने महज 21 गेंदों पर छक्का जड़कर नए सत्र का पहला अर्धशतक जड़ा। रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। रहाणे जब तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब कोलकाता ने महज चार रन के टीम स्कोर पर क्विंटन का विकेट खो दिया था।
सुनील नरेन ने दिया साथ
सुनील नरेन ने भी जरुरत के समय शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके व तीन छक्के शामिल रहे। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने गिरते विकेटों के बीच 22 गेंदों पर 30 रनों की धीमी मगर उपयोगी पारी खेली।
क्रुणाल का जलवा
एक समय कोलकाता सत्र के पहले ही मैच में आराम से 200 के पार जाने की तरफ बढ़ रही थी, तभी क्रुणाल पांड्या (3/29) ने गेंदबाजी संभाली और इस पर ब्रेक लगा दिया। उन्होंने पहले क्रीज पर जम चुके रहाणे को आउट किया, फिर उपकप्तान वेंकटेश अय्यर (06) और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (12) को निपटा दिया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने भी दो विकेट चटकाए।
रहाणे के नाम कीर्तिमान
कोलकाता के कप्तान के रूप में शनिवार को मैदान पर उतरते ही रहाणे ने कीर्तिमान रच दिया। वे आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 2017 में पुणे सुपरजायंट्स और 2018 व 2019 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी।
नहीं चले रसेल-रिंकू
कोलकाता के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (04) और रिंकू सिंह (12) की आतिशी बल्लेबाजी देखने स्टेडियम पहुंचे क्रिकेटप्रेमियों को निराशा हुई। दोनों पहले मैच में बल्ले से जौहर दिखाने में विफल रहे। हर्षित राणा ने 6 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 और स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली-सॉल्ट ने दिलाई विराट शुरुआत
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 9वें ओवर की तीसरी गेंद वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट को बोल्ड किया। सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के ठोक दिए। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और इतने ही रन बनाए।
पाटीदार की कप्तानी पारी
रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने 212.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे पाटीदार ने 16 गेंदों पर तूफानी 34 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। विराट कोहली 36 गेंदों पर 59 रन और लियाम लिविंगस्टोन 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के 1-1 सफलता मिली।