नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। 32 साल के राहुल दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर मैच से पहले अचानक स्वदेश लौट चुके हैं। आइए जानते हैं वजह।
दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के केएल राहुल को अचानक आईपीएल 2025 के बीच अपने घर लौटना पड़ा है। केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
इस वजह से केएल राहुल आईपीएल 2025 के बीच अपने घर लौट गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले पिछले साल 2025 आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने अपनी वाइफ और अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से टीम मैनेजमेंट से छुट्टी ली है। इस खास मौके पर उन्हें पत्नी(ज्ञस् त्ंीनस ।जीपलं ैीमजजल च्ंतमदजे) के साथ रहने की इजाजत मिल गई है। रविवार की रात ही केएल राहुल अपने घर मुंबई लौट गए है।
केएल राहुल की जगह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से विकेटकीपिंग अभिषेक पोरेल करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स का आज पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जा रहा है।
अक्षर पटेल ने टॉस के दौरान राहुल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी
दिल्ली कैपिटलस के नए कप्तान अक्षर पटेल ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीता, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि राहुल ये मैच नहीं खेल रहे। उन्होंने मैच से एक दिन पहले ये जरूर कहा था कि राहुल के खेलने पर कोई तय नहीं हैं। इसके बाद जब दिल्ली ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 घोषित की तो उसमें राहुल का नाम शामिल नहीं रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्सरू ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, प्रिसं यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्सरू अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसीस, जैस फ्रैसर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 5 ही मैच खेले गए है, जिसमें 3 मैचों में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की, जबकि 2 मैचों में दिल्ली को जीत मिली। दोनों टीमों को आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का इंतजार हैं।