Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: जस्टिस यशवंत वर्मा के विरोध में सड़क पर उतरे वकील

SV News

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट पर चल रही नारेबाजी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट से जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले के विरोध में मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हाई कोर्ट के गेट नंबर-3 पर इकट्ठा होकर वकीलों ने नारेबाजी की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि यह विरोध किसी कोर्ट या जज के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ है जिन्होंने न्यायालय की व्यवस्था को धोखा दिया है। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों और उस व्यवस्था के खिलाफ है जो पारदर्शी नहीं है। फिलहाल हमारी मांग स्थानांतरण के आदेश पर पुनर्विचार करने और उसे वापस लेने की है।
बार एसोसिएशन ने जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रस्तावित तबादले का सोमवार को फिर से विरोध करते हुए मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया। अनिल तिवारी ने कहा कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। इसमें पहले उन्होंने आरोप लगाया था, इस मामले (नकदी मिलने) में शुरू से लीपापोती की जा रही है। यह लड़ाई आज हिंदुस्तान में वकील लड़ रहा है। अगले प्रस्ताव तक अधिवक्ता काम नहीं करेंगे और हम किसी भी तरह के परिणाम भुगतने को तैयार हैं।
आपको बता दें कि जस्टिस वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित आवास में 14 मार्च को रात करीब 11.35 बजे आग लगने के बाद वहां कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से विवाद उत्पन्न हो गया है। प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम और दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके बाद कई निर्देश जारी किए। इसमें सोमवार को जस्टिस वर्मा से न्यायिक कार्य वापस लेने का कदम भी शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad