![]() |
सांकेतिक फोटो |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर चौराहे के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, रस्तीपुर की वैन अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार दस बच्चों में से कई घायल हो गए, जबकि हरिपुर पट्टी नेवादा गांव निवासी 8 वर्षीय अमीरुल पुत्र अफजल की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने अमीरुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।
यह हादसा सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच हुआ, जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर हरिपुर पट्टी नेवादा से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वैन रस्तीपुर चौराहे से 200 मीटर पहले पहुँची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन तेज रफ्तार में खंभे से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तत्काल बचाव कार्य में जुट गए और घायल बच्चों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की।
इस हादसे के बाद अभिभावकों में भय और आक्रोश है। लोगों ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा और फिटनेस को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, जंघई चौकी प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।