प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा खुर्द गांव में बृहस्पतिवार को 24 घंटे से लापता युवक का शव गांव के ही तालाब में उतराता हुआ मिला।जानकारी के मुताबिक शाकिब अली पुत्र बबलू अली (12) निवासी ग्राम कोसफरा खुर्द बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब घर से कहीं जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन खोज बीन शुरू कर दी। सभी जान पहचान के लोगों तथा नात रिश्तेदारियों में भी जानकारी की किंतु कहीं सुराग न चल सका। परेशान परिजन सुबह गुमशुदी दर्ज कराने के लिए कोरांव थाने पहुंचे तो उसी समय गांव के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि एक युवक की लाश गांव के बाहर तालाब में उतरा रही है। तत्काल परिजन तथा पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए और तालाब से लाश को बाहर निकाला गया। जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक शाकिब दो भाइयों में बड़ा था। कोरांव के तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा छह का छात्र था। बुधवार को स्कूल भी नहीं गया था। वहीं मां रुब्बाना का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग सुबह भैंस धुलने के लिए तालाब पर गए तो देखा कि तालाब के एक छोर पर कुछ उतरा रहा है। जब पास जाकर देखे तो लड़के की लाश थी। गांव में चर्चा के दौरान लोगों को यह मालूम हुआ कि यह बबलू अली का लड़का शाकिब है। शव पानी से निकालते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं जब पुलिस जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक शाकिब का पैंट शर्ट चप्पल तालाब के बाहर भीट पर पड़ा था। शाहिब अंडरवियर भी नहीं पहना था। ग्रामीणों की चर्चा के दौरान यह बात सामने आई की यहां अक्सर लड़के मछली मारने के लिए आते हैं। हो सकता है यह भी मछली मारने के लिए ही आया रहा हो।
थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पानी में डूबने से ही बालक की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।