Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

रोहित शर्मा पूरी तरह फिट, दुबई में किया अभ्‍यास

sv news

नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप स्‍टेज मैच में भारतीय टीम का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं। इसका दोनों ही टीमों के जीतने और हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। कप्‍तान रोहित शर्मा की चोट पर भी अपडेट आया है।

केएल राहुल ने दिया अपडेट

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में किसी भी चिंता को खारिज कर दिया है। राहुल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ष्फिटनेस के लिहाज से जहां तक ​​मुझे पता है किसी के भी गेम मिस करने की कोई चिंता नहीं है।ष्

राहुल ने बदलाव नहीं होने की संभावना जताई

केएल राहुल ने कहा, सेमीफाइनल से पहले अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाने की बात हो रही है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा होगा। सेमीफाइनल से पहले बहुत कम समय है, इसलिए आप चाहेंगे कि खिलाड़ियों को अधिकतम खेल का समय मिले। यह मेरा नजरिया है, लेकिन चीजें बदल सकती हैं। मैं लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं।

मोहम्‍मद शमी भी हुए फिट

पाकिस्‍तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान मोहम्‍मद शमी कुछ तकलीफ में नजर आए थे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, कुछ ही देर में शमी की मैदान पर वापसी हो गई थी। उन्‍होंने 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 43 रन दिए थे। हालांकि, शमी को कोई सफलता नहीं मिली थी।

बाबर आजम के विकेट का जोरदार जश्न मनाने के बाद रोहित हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए थे। ऐसे में वह शुभमन गिल को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपकर मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, रोहित बल्‍लेबाजी के लिए आए थे और उन्‍होंने 15 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 20 रन बनाए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad