Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जोस बटलर के बाद कौन होगा इंग्‍लैंड का अगला व्‍हाइट बॉल कप्‍तान?

sv news

  नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्‍लैंड के व्‍हाइट बॉल (वनडे और टी20) कप्‍तान जोस बटलर ने कप्‍तानी छोड़ने का एलान कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले शुक्रवार को बटलर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कप्‍तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सभी को बताया।

ऐसे में सवाल उठने लगा है कि जोस बटलर की जगह इंग्‍लैंड का वनडे और टी20 कप्‍तान कौन होगा। इस रेस में 5 प्‍लेयर सबसे आगे चल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्‍ट को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्‍तान सौंपी जा सकती है। वह 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्‍लैंड की कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान टीम को 1 में जीत मिली और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा वह कई लीग का हिस्‍सा भी रहे हैं।

लेग स्पिनर आदिल रशीद भी इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान बनने की रेस में हैं। वनडे और टी20 में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है। वह लंबे समय से इस टीम का हिस्‍सा भी हैं। ब्रेंडन मैकुलम टीम के कोच हैं और वह बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। आदिल के पास 148 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है।

हैरी ब्रूक समय-समय पर इंग्‍लैंड टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं। ऐसे में वह व्‍हाइट बॉल की कप्‍तानी की रेस में बने हुए हैं। उनकी कप्‍तानी में इंग्‍लैंड टीम ने अब तक 5 वनडे खेले हैं। इस दौरान इंग्‍लैंड टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हैरी ब्रूक अभी 26 साल के हैं, ऐसे में अगर उन्‍हें कप्‍तानी सौंपी जाती है तो वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्‍व कर सकते हैं।

इंग्‍लैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज जो रूट को भी कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है। रूट इन दिनों शानदार लय में भी हैं। रूट ने अपने करियर में अब तक 176 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 165 पारियों में उन्‍होंने 48.04 की औसत और 87.04 की स्‍ट्राइक रेट से 6822 रन बनाए हैं।

इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को सभी फॉर्मेट की कमान दी जा सकती है। बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड ने 3 में से 3 वनडे मैय जीते। स्‍टोक्‍स के पास वनडे खेलने का अच्‍छा खास अनुभव है। उन्‍होंने अब तक 114 वनडे मैच खेले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad