नई दिल्ली। कैच पकड़ो, मैच जीतो... ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कर दिखाया है। हैदराबाद की टीम को दिल्ली ने 7 विकेट से धूल चटाई और सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में दिल्ली की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग शानदार रही। मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक ऐसा कैच लपका, जिसकी चर्चा इतनी हो रही है कि उसे अभी से माना जाने लगा है कि ये आईपीएल 2025 का बेस्ट कैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेक फ्रेजर का कैच आपने देखा होगा। उसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने भी ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने पर लोग मजबूर हो गए।
अक्षर ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अक्षर के इस कैच को अभी से आईपीएल 2025 का बेस्ट कैच कहा जाने लगा है। मिचेल स्टार्क की गेंद पर अक्षर का ये कैच आप देखेंगे तो आपका भी दिमाग दिल जाना लाजमी है।
आप कहेंगे कि भला ये कोई सुपरमैन की मूवी चल रही है या कोई मैच का नजारा है। ये कैच अक्षर पटेल ने लिया, जो कि पारी के 19वें ओवर का रहा।
जब सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिर रहे थे तो हर्षल पटेल को मिचेल ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान हर्षल 9 गेंद पर 5 रन ही बना सके। हर्षल ने स्टार्क की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला। गेंद हवा में तैरती हुई जा रही थी, लेकिन अक्षर ने शानदार डाइव लगाई और दोनों हाथों से इस कैच को लपक लिया। ये कैच देखकर हर कोई अक्षर का दीवाना हो गया।
आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (क्ब् टे ैत्भ् प्च्स् डंजबी भ्पहीसपहीजे) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी।
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। ये दिल्ली की लगातार मौजूदा सीजन की दूसरी जीत रही, जबकि हैदराबाद की टीम की लगातार दूसरी हार। दिल्ली की टीम की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 50 रन बनाए।