Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिचेल स्टार्क ने अक्षर के प्‍लान पर फेरा पानी, मैच के बाद पटेल ने बताया; कौन कर रहा कप्‍तानी में उनकी मदद

sv news

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं दिल्‍ली के पहली दो जीत के बाद 4 अंक हो गए हैं। जीत के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने अपनी कप्‍तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्‍होंने यह भी बताया कि पहली बार आईपीएल में कप्‍तानी कर रहे अक्षर की कौन मदद कर रहा है।

10 अच्‍छी टीम खेल रही हैं

अक्षर पटेल ने कहा, ष्मैंने पहले भी कहा है कि मैं उसी तरह से टीम की कप्‍तानी करने जा रहा हूं। आपको अपने खेल में बेहतर होना होगा। आप किसी भी खेल को हल्‍के में नहीं ले सकते। 10 अच्छी टीमें खेल रही हैं। हमें अपने प्‍लान और प्रॉसिस पर फोकस करने की जरूरत है। आज हम ऐसा करने में सफल रहे।ष्

अक्षर ने बनाया, ष्प्‍लान था कि मिचेल स्टार्क को शुरुआत में दो ओवर और अंत में दो ओवर दिए जाएं, लेकिन वह अच्छी लय में थे। इसलिए मैंने उन्हें तीसरा ओवर दिया और वह एक महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे। टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं, वे मुझे सुझाव देते हैं। कभी-कभी मैं उनका पालन करता हूं। इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का आनंद आ रहा है। हम कई सालों से कोटला में खेल रहे हैं, हमारे प्‍लान वही रहते हैं। वहां जाने के बाद परिस्थितियों का आकलन करने की आवश्यकता है।ष्

163 रन पर सिमटी हैदराबाद

मुकाबले पर नजर डालें तो हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। टीम शुरुआत से ही विकेट खोती चली गई। अभिषेक शर्मा 1 के स्‍कोर रन आउट हुए। ईशान किशन ने 2 रन बनाए। नीतीश रेड्डी का खाता नहीं खुला। ट्रेविस हेड के बल्‍ले से 22 रन निकले। हेनरिक क्‍लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं अनिकेत वर्मा ने 74 रन की पारी खेली।

मिचेल स्‍टार्क ने सबसे ज्‍यादा 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव के खाते में 3 विकेट आए। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर स्‍टाई ने ईशान किशन और तीसरी गेंद पर नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा। 5वें ओवर की पहली गेंद पर उन्‍होंने खतरनाक नजर आ रहे हेड को राहुल के हाथों कैच आउट कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad