प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर औद्योगिक थाना अंतर्गत बीती देर रात अनियंत्रित वाहन ने बगीचे में सो रहे एक ही पल परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे बाप-बेटी की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी बेटा सहित तीन घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने भेजा अस्पताल। चालक वाहन लेकर हुआ फरार। तलाश जारी, मामला औद्योगिक क्षेत्र के बृज मंगल सिंह इंटर कालेज, रामपुर, करछना के सामने पिपरांव मार्ग सब्जी मंडी के बगीचे की है। मृतक परिवार शंकरगढ़ के ख़ानाबदोश बतायें जाते हैं। इलाकाई पुलिस ने रात में ही घटना-स्थल पर पहुंच शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।