करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी एक युवक को थाना क्षेत्र के अंतहिया गांव निवासी एक व्यक्ति पर घर से बुलाकर ले जाने और शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त करछना ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी इंसान सिंह ने मंगलवार को अलसुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई मनोज सिंह को थाना क्षेत्र के अंतहिया गांव निवासी प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू सोमवार को घर से बुलाकर ले गया था। आरोप है कि उसने उसको शराब पिलाकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया और छानबीन में जुटी हुई है।
करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के रहने वाले 38 वर्षीय मनोज सिंह की सोमवार देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक के शव को घर के बाहर फेंक दिया गया। घर वालों ने पड़ोस के गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मनोज सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह की पड़ोस के गांव के रहने वाले प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू से दोस्ती थी। प्रदीप मिश्रा के पास जेसीबी मशीन है। इसी मशीन पर रहकर बीते कई वर्षों से दोनों साथ में काम करते थे। सोमवार सुबह 11 बजे करीब प्रदीप मिश्रा मिट्टी खुदाई करने के लिए मनोज सिंह को साथ लेकर गए थे।
दोपहर में मनोज ने बच्चों से फोन पर बात भी किया। देर शाम होने पर वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने फोन पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल बंद था। इसके बाद घर वालों ने प्रदीप के फोन पर संपर्क किया तो बताया गया कि अभी कुछ देर में आ जाएंगे।
धीरे-धीरे देर रात होने लगी और मनोज घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान हो उठे। स्वजन के मुताबिक रात में मनोज को प्रदीप मृत अवस्था में घर ले कर आया। उसे घर के सामने तखत पर लेटाकर भाग निकला। घरवालों ने मौत का कारण पूछा तो बताया गया कि इनका एक्सीडेंट हो गया था।