मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना कोतवाली मेजा के मेजारोड पुलिस चौकी प्रभारी रहे अंकुश कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर रमेश कुमार सिंह को नया प्रभारी बनाया गया है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने तत्काल प्रभाव से अंकुश कुमार को पुलिस चौकी मेजारोड थाना मेजा से थाना कोरांव स्थानांतरित कर दिया तो वहीं नैनी कोतवाली के जेल रोड चौकी प्रभारी रहे रमेश कुमार सिंह को वहां से स्थानांतरित कर मेजारोड पुलिस चौकी की कमान सौंप दिया।