प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई के पास तेज रफ्तार की चपेट में आने बाइक सवार भाइयों की मौके पर हो गई। दोनों भाई भतीजी की चौथी लेकर भदोही गए थे। रात में लौटते समय हादसा हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाली कार की तलाश में पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के महजना धनपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह (40) और अजय सिंह (36) सगे भाई हैं। दोनों रविवार को अपनी भतीजी की चौथी लेकर भदोही जिले के दुर्गागंज हरदुआ गांव गए थे। रात में वापस लौटते समय जंघई बाजार से दुर्गागंज की तरफ देवी प्रसाद महाविद्यालय पिलखिनी के पास दुर्गागंज की ओर से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर दोनों की पहचान कर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।