प्रयागराज (राजेश सिंह)। धोखाधड़ी के मुकदमे में मुंबई से वांटेड जालसाज संगम लाल विश्वकर्मा को स्पेशल टास्क फोर्स ने लालापुर प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह ग्राम पचवर, थाना लालापुर, प्रयागराज का मूल निवासी है। वह लगभग छह वर्षों से पालघर, महाराष्ट्र में सपरिवार रह रहा था। वहीं पर स्थित टीपीएच कंजुमर प्रॉडक्टस प्रा.लि. में अकाउन्टेंट के पद पर कार्य करता था।
संगमलाल विश्वकर्मा द्वारा उपरोक्त कम्पनी में कार्य करने के दौरान ग्राहकों को विक्रय की गई सामग्री/सामान के बिल तैयार कर उसका भुगतान अपनी पत्नी के खाते में करवाने लगा और उसके द्वारा बिल/इन्वाइस को नष्ट करने के साथ ही साथ सॉफ्टवेयर से भी डिलीट कर दिया जाता था।
कुछ समय पश्चात कम्पनी के मालिक व अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी होने पर संगमलाल से पूछताछ की जाने लगी। प्रकरण में फंसने के डर से वह फरवरी 2025 में नौकरी छोड़कर अपने परिवार के साथ वापस अपने गांव पचवर, प्रयागराज चला आया और छिपकर रहने लगा।
संगमलाल उपरोक्त द्वारा कम्पनी के साथ किये गये धोखाधड़ी के संबंध में थाना नायगांव जनपद पालघर महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त संगमलाल विश्वकर्मा को थाना लालापुर, कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड बनवाकर अभियुक्त को मुंबई पुलिस साथ ले जाएगी।