प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर जोन में इंस्पेक्टर समेत दो उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक साजिद अली खां को थाना नैनी से थाना करछना, उपनिरीक्षक रमेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी जेल रोड थाना नैनी से चौकी प्रभारी मेजारोड थाना मेजा व उपनिरीक्षक अंकुश कुमार को चौकी प्रभारी मेजारोड थाना मेजा से थाना कोरांव स्थानांतरित किया गया।