सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया कोतवाली के सैदाबाद पुलिस चौकी प्रभारी की कमान उपनिरीक्षक प्रीत कुमार पाण्डेय को सौंपी गई है। उपनिरीक्षक प्रीत कुमार पाण्डेय प्रयागराज कमिश्नरेट के कई पुलिस चौकियों की कमान संभाल चुके हैं। वह तेज तर्रार उपनिरीक्षकों में गिने जाते हैं। इसके पहले वह गंगानगर जोन के फाफामऊ में तैनात थे। शुक्रवार को देर शाम पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने उक्त उपनिरीक्षक को वहां से स्थानांतरित कर सैदाबाद पुलिस चौकी की कमान सौंपी। दरोगा प्रीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं अपराधों पर अंकुश लगाना रहेगा। कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रहेगी।