![]() |
धमाके के बाद दरकी हुई दीवार |
बमबाजी से गांव में दहशत का माहौल, छानबीन में जुटी पुलिस
मेजा, प्रयागराज। मेजा के तिगजा गांव में शनिवार रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बम फटने की आवाज से घर में सो रहा परिवार सहम गया। एक बम फटने की जानकारी मिली है जबकि एक बम नहीं फटा था। घर की खिड़की के पास बम धमाके से खिड़की के पास दीवार दरक गई और बम फटने वाले स्थान पर रखा जूता-चप्पल चिथड़ा हो गया। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तिगजा गांव के धोबियान बस्ती में शनिवार रात करीब 11 बजे गांव के लवकुश कुमार व विमल कुमार के घर के पास जोर से बम धमाके की आवाज आई तो परिवार सहम गया। पीड़ित परिवार के मुताबिक जब वह लोग बाहर निकल कर देखे तो धमाके के बाद धूएं का भयंकर गुब्बार बना रहा, एक बम फटा था जबकि एक पूरा पड़ा था। धमाके वाले स्थान पर रखा जूता-चप्पल चिथड़ा हो गया। खिड़की के पास दीवार दरक गई। बम धमाके की आवाज से ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई तो उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि बमबाजी करने वाले लोग बम को फेंकते ही भाग निकले। रात होने की वजह से अज्ञात बदमाश बमबाजी करते हुए भागने में सफल रहे। अज्ञात बदमाशों ने एक बम को फेंका तो धमाका हो गया। दूसरा बम फेंका तो वह नहीं फटा। ग्रामीणों के मुताबिक दूसरा बम जहां फेंका गया था अगर वह फटा होता तो वहीं बगल के कमरे में सो रहे लोग बम का शिकार हो जाते। मामले में कोतवाल राजेश उपाध्याय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई। हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया तो काला-काला विस्फोटक पदार्थ जैसा लग रहा था। जिसकी छानबीन की जा रही है।