मिर्जापुर (राजेश सिंह)। राणा सांगा पर विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिर्जापुर जिले में भी क्षत्रिय महासभा व समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई है। क्षत्रिय महासभा के 12 अप्रैल को प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया धमकी के रूप में दी है।
सपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष ने अखिलेश यादव का पुतला फूंकने वालों को फूंक देने की धमकी तक दे दी है।
राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के क्षत्रिय महासभा मुखर हो गई है। दो दिन पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने बैठक कर 12 अप्रैल को समाजवादी पार्टी कार्यालय का घेराव करने के साथ ही कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सपा नेताओं के पुतला दहन करने की चेतावनी दी है।
इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी 12 मार्च को प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि पुतला फूंकना दूर की बात है। सपा कार्यालय तक आने की उनकी हैसियत नहीं है।
कहा कि वो एक-दो पुतला फूकेंगे, हम उनके सभी नेताओं का पुतला फूंकने के साथ उन लोगों को भी फूंकने का काम करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि समाजवादी डरने वाले नहीं है। जिस दिन समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव का पुतला फूंकने का काम करेंगे। हम पुतला फूंकने वाले को फूंकेंगे।