प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के पियरी गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पियरी गांव के अनंतजीत विश्वकर्मा (26) पुत्र जवाहर लाल को शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने दारू के दुकान पर बुलाया था। यहां पहुंचने पर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया गया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।