मामूली बात पर आग बबूला हुआ युवक, पत्थर से फोड़ डाला साढ़ू का सिर, मची चीख-पुकार; आरोपी की तलाश
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अरगजा पांडेयपुर पहाड़ी पर शुक्रवार की रात विवाद के दौरान एक साढ़ू ने दूसरे साढ़ू के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दिया। सूचना पाकर माैके पर पुलिस पहुंच गई। तीन टीम बनाकर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अग्रजा पांडेयपुर पहाड़ी पर दो सगे साढ़ू सुभाष मुसहर निवासी महुआरी कलां थाना विंध्याचल व राजीव मुसहर निवासी ग्राम तुलसी थाना लालंगंज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद सुभाष मुसहर पत्थर उठाकर राजीव मुसहर (38) के सिर पर मार दिया।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना विंध्याचल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को अस्पताल भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर एसएसपी सोमेन वर्मा ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उधर, एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना का शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।