एसआरएन मेडिकल कॉलेज में फिर होगी कोरोना की जांच; शासन के गाइड लाइन का इंतजार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसआरएन में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है। इसके बाद यहां प्रयागराज में भी स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई गाइडलाइन इसके लिए नहीं जारी किया गया है फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोरोना को लेकर सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन आते ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा। वहीं, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में कोरोना की जांच की व्यवस्था शुरू की जा रही है। जांच किट पहले से ही उपलब्ध है। यदि जरूरत पड़ती है तो तत्काल जांच की जाएगी।
अस्पतालों में फिर दिख सकता है कोविड वार्ड
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने सूरज वार्ता से बातचीत के दौरान बताया कि इस अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया था, बड़ी संख्या में कोविड मरीजों का यहां इलाज भी किया गया था। यदि शासन स्तर से कोविड वार्ड बनाने का आदेश आता है तो इसके लिए हमारी टीम ने तैयारी कर ली है। वहीं प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण कुमार तिवारी बताते हैं कोविड के खतरे से निबटने को हम तैयार हैं। हमारी टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है और संसाधन आदि भी पर्याप्त है।