मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल रहे अभिराजी विहार इंटर कॉलेज मांडा खास के मेधावी छात्र, छात्राओं को विद्यालय परिवार व प्रबंध तंत्र ने सम्मानित किया। मांडा खास स्थित अभिराजी विहार इंटर कॉलेज का इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। शनिवार को विद्यालय में हाईस्कूल के 102 ओर इंटरमीडिएट के 62 मेधावी छात्र, छात्राओं को विद्यालय परिवार व प्रबंध तंत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जेईई में उत्तीर्ण विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी मिश्रा ने सभी मेधावी छात्र, छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने सभी मेधावी छात्र, छात्राओं का माल्यार्पण किया। इस सम्मान समारोह में केपी शाक्य, विजय शंकर कुशवाहा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा आदि गणमान्य लोगों के अलावा विद्यालय के अध्यापक दीनानाथ, देवराज, अभिषेक कुमार व शिक्षिका ज्योति केशरी, सुषमा कुशवाहा आदि के अलावा तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे।