प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ/लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में जिला पंचायत सभागार परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद प्रयागराज की बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का बटन दबाकर विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्र द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अध्यापकगणों एवं अन्य लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्मार्ट क्लास संचालन के लिए कम्पोजिट विद्यालय घाटमपुर कौड़िहार-1 के सहायक अध्यापक प्रभाशंकर शर्मा, डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कम्पोजिट विधालय पालपुर चाका की प्रधानाध्यापिका आभा को प्रशस्ति पत्र, यूपीएस थरवई सोरांव आशा देवी टेबलेट, समर कैम्प संचालन के लिए यूपीएस खेस्का करछना रूशदा नाहिद को प्रशस्तिपत्र, निपुण विकास खण्ड के लिए क्षमाशंकर पाण्डेय बीईओ कौड़िहार को प्रशस्ति पत्र, निपुण स्कूल के लिए प्राथमिक विधालय मलाकहरहर 1 कौड़िहार प्रधानाध्यापिता गरिमा मेहरोत्रा को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज प्रदेश के सभी जनपदों में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ/लोकार्पण से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में मुझे आप सभी के मध्य आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्थानीय स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनमानस में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास सुदृढ़ बना है तथा विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल बना है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजना नहीं चाहता था, परंतु सरकार के द्वारा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति किये जाने तथा विद्यालयों में शिक्षा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता होने के कारण वर्तमान समय में लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत आज स्कूलों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश, प्रदेश एवं परिवार के विकास के भविष्य है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेसिक शिक्षा स्कूलों से निकलकर बच्चे सभी क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाईयों को छू रहे है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में आप सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वयं हाथ में झाड़ू उठाई, तो स्कूलों में आप लोग भी सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बच्चों को सफाई के प्रति प्रेरित कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज भारत की प्रगति को दुनिया देख रही है हम आर्थिक महाशक्ति बन रहे हैं और आज दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है भारत को विकसित भारत बनाने में आप लोगों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम पर लगाये और वृक्षारोपरण अभियान में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह सभी सुविधाएं वर्तमान समय में मुहैया कराई जा रही है, बेसिक स्कूलों की शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है जिसके कारण प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अब सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा आ रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं की स्थापना हेतु राज्य सरकार के व्यापक कार्यक्रम ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुये कनवर्जेन्स के माध्यम से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का संतृप्तीकरण किया गया है, जिसके फलस्वरूप विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गयी है।
वर्तमान में प्रदेश में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कमजोर वर्ग की बालिकाओं को कक्षा 6-8 तक की आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती थी। राज्य सरकार द्वारा इन विद्यालयों को कक्षा-12 तक उच्चीकृत करने का निर्णय लिया गया। इनमें से 683 विद्यालयों को कक्षा-12 तक उच्चीकृत किया जा चुका है, जिसके लिए एकेडमिक भवन एवं अतिरिक्त हॉस्टल डॉरमेट्री का निर्माण कराया गया है। सभी 746 के०जी०बी०वी० में स्मार्ट क्लास एवं आई०सी०टी० लैब की स्थापना की जा रही है। इसके फलस्वरूप कमजोर वर्ग की बालिकाओं को कक्षा-12 तक की आवासीय एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने की सुविधा मिलेगी, जो अत्यन्त सराहनीय कार्य है।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष नवीन पहल के रूप में ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राओं के लिए 21 मई, 2025 से 10 जून, 2025 तक समर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इन समर कैम्प में बच्चों को नियमित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों से हटकर जीवन कौशल से संबंधित एवं रचनात्मकता के सृजन से संबंधित शिक्षा प्रदान की जायेगी, इससे विद्यालयों में उत्साहवर्धक वातावरण का सृजन हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग के रू0 3276 करोड़ की लागत के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारम्भ एवं लोकार्पण आज मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया है, जिससे छात्र-छात्रायें लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय स्थापित कराये जा रहे हैं, जो अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। यह हमारी महत्वाकांक्षी योजना है। मुझे प्रसन्नता है कि इन विद्यालयों का आज शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया है।
‘‘निपुण भारत मिशन‘‘ के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2024-25 में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से रैण्डम रूप से चयनित विद्यालयों में कक्षा 1-2 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स का माह दिसम्बर, 2024 एवं माह फरवरी, 2025 में आकलन कराया गया है जिसमें कुल 48,061 विद्यालय ‘निपुण विद्यालय के रूप में उभर कर सामने आये हैं। शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
7409 उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना करायी जा रही है। 5258 विद्यालयों में आई०सी०टी० लैब स्थापित करायी जा रही है, 503 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करायी जा रही है, जिससे डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। अध्यापकों को टैबलेट भी दिये गये हैं, जिसका उपयोग करने से अध्यापकों को अपने कार्यों में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पहले एक बीमारू राज्य कहा जाता था। बेसिक स्कूलों में व्यवस्थाएं एवं आवश्यक सुविधाएं ठीक नहीं थी, जिसको देखकर मन दुखी होता था। वर्तमान समय में प्रदेश के बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कायाकल्प योेजना के तहत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह ने कहा कि पूर्व में सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन की अच्छी व्यवस्था नहीं होती थी, दीवार फटी हुई होती थी, फर्श पर सीलन रहती थी स्कूलों में कोई व्यवस्था नहीं थी तथा साफ-सफाई का अभाव रहता था। परंतु मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सभी व्यवस्थाओं में बदलाव देखने को मिला है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत वर्तमान में सभी बेसिक स्कूलों में हर तरह की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा की शिक्षा में एक गुणात्मक परिवर्तन हुआ है। यह गुणात्मक परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संभव हुआ है। इस शिक्षा का लाभ प्रदेश के अंतिम पायदान के लोगों को मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा की रैंकिंग में प्रयागराज दूसरे स्थान पर है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनधियों का स्वागत करते हुए जनपद प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किये गये गुणात्मक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में विभागीय सहयोग से 281 विद्यालय, नेडा के सहयोग से 187 विद्यालय, विधायक करछना के सहयोग से 201 विद्यालय, विभिन्न बैंकों के सहयोग से 17 विद्यालय एवं लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से 177 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है। वर्तमान सत्र के प्रथम चरण में 293211 छात्र-छात्राओं को डी0बी0टी0 के माध्यम से रू0 1200 प्रति छात्र की दर से धनराशि आज मुख्यमंत्री के द्वारा बटन दबाकर हस्तान्तरित किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में 4836 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 872 टैबलेट दिये जा चुके हैं। 296 विद्यालयों में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक कोरावं राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर शिक्षा निदेशक कामता राम पाल, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, शिक्षकगण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।