प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिजली विभाग ने सोमवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। इससे कटियामारों में खलबली मची रही। बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपभोग कर रहे दुकानदारों और नागिरकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कई दुकानदार कटिया मारकर दुकान में एसी चलाते पकड़े गए। सभी के खिलाफ जुर्माने और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। लीडर रोड शाहगंज क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी को लेकर दुकानों में छापा मारा। कई दुकानदार अपने-अपने दुकानों में कटिया लगाकर एसी चलते हुए पकड़े गए हैं। बिजली विभाग के एसडीओ राजीव यादव की टीम टीम कार्रवाई कर रही है। पकड़े गए दुकानदारों पर जुर्माने के साथ ही एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।