मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के भंसुदर खुर्द गांव में रविवार को सुबह करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मेजा थाना क्षेत्र के भंसुदर खुर्द गांव निवासी संतोष यादव (45) पुत्र स्व. राजबहादुर यादव की घर में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मेजारोड चौकी प्रभारी रमेश सिंह पुलिस सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।