प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में निजीकरण के विरोध में 29 मई से प्रस्तावित विद्युत कर्मिंयों के द्वारा की जाने वाली हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति को सुचारू ढंग से बनाये रखने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिरकण, रेलवे, पीडब्लूडी के साथ-साथ सभी उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेषकर आवश्यक सेवाओं की विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने मैनपॉवर की व्यवस्था करने के लिए आईटीआई प्रधानाचार्य से प्रशिक्षुकों की सूची प्राप्त करते हुए उनका प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि उन्हें विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए सब स्टेशनों की तकनीकियों के बारे में अच्छे से जानकारी हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सब स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए पुलिस विभाग से कहा है। ट्रासंमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूसन पर विशेष प्रशिक्षितों को तैनात किये जाने के लिए कहा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षित मैनपावर की टीम की व्यवस्था करने के लिए कहा है, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवा ली जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, मुख्य अभियंता विद्युत, सभी अधीक्षण व सहायक अभियंता, उपजिलाधिकारीगणों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।