Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: 'ऑपरेशन धमाका' से लगेगी बमबाजी करने वालों पर लगाम, डीसीपी ने शुरू की कार्रवाई

SV News

बमबाजी रोकने को ऑपरेशन धमाका शुरू, पटाखा विक्रेताओं का पुलिस सत्यापन जारी, 100 पटाखा विक्रेता चिह्नित किये गए

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बमबाजी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने ‘ऑपरेशन धमाका’ शुरू किया है। इसके तहत बम बनाने, बमबाजी करने और बम के लिए बारुद सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने वालों पर कानूनी शिकंजा करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में बमबाजी की घटना में शामिल रहे अभियुक्तों और उनके सहयोगियों को भी रडार पर लेते हुए गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। पटाखा बेचने वालों के घरों का दरवाजा खटखटाते हुए पुलिस सत्यापन कर रही है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में कुछ युवकों ने कार पर बमबाजी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यम से घटना में शामिल धूमनगंज निवासी वंश गौतम, नीरज भारतीया, चाकघाट रीवा के आशीष जायसवाल और भोला केसरवानी को गिरफ्तार किया था। 
पूछताछ में पता चला था कि अभियुक्तों ने नैनी के डांडी बाजार स्थित एक पटाखा दुकान से बारुद समेत अन्य सामग्री खरीदी थी। इसके बाद बम बनाकर घटना की गई थी। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने ‘ऑपरेशन धमाका’ शुरू किया है।
इसके तहत यमुनानगर जोन में 100 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो पटाखा बेचते हैं या जिन्होंने पटाखा विक्रय का लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। साथ ही पूर्व में बमबाजी और अवैध असलहे से जुड़े मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। डीसीपी के निर्देश पर सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पटाखा दुकानदार और लाइसेंस धारकों का सत्यापन शुरू किया है।

बमबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए आपरेशन शुरू किया गया है। पटाखा व्यापार से जुड़े को चिहिन्त कर उनका भी वेरीफिकेशन किया जा रहा है। पूर्व में दर्ज बमबाजी के मुकदमे के आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है। -विवेक चंद यादव, डीसीपी यमुनानगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad