प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार व शनिवार को तेज हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। जिसके चलते गर्मी का प्रभाव कम होगा। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं मौसम विभाग की तरफ से चार व पांच मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने की संभावना है।
वहीं, दूसरी तरफ बृहस्पतिवार को पूरे दिन हवाएं चलती रहीं और आसमान में बादल टुकड़ों के रूप में नजर आए। जिसकी वजह से धूप पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तेज धूप की वजह से एक बार फिर गर्मी का प्रभाव हावी होता नजर आया। ऐसे में बुधवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार व शनिवार को करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा रविवार और सोमवार को बारिश का अनुमान है। मौसम में लगातार हो रहे इस बदलाव की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।