![]() |
डेज मेडिकल चौराहे पर शराब की दुकान में लगा बोर्ड |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र में मार्च बाद खुली कंपोजिट शराब की दुकानों का बोर्ड राजनीतिक पार्टियों के रंग में रंगा हुआ है। बीपीसी के पास कंपोजिट शराब की दुकान पर जो बोर्ड लगा हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी के रंग में रंगा हुआ है तो वहीं नैनी में डेज मेडिकल चौराहे के पास कंपोजिट शराब की दुकान का बोर्ड समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही शराब के शौकिनों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में शराब के नशे में लोग बोर्ड को लेकर राजनीतिक चर्चे में कभी-कभी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। चर्चा का विषय यह रहा कि बोर्ड बनवाते समय जिम्मेदार जानबूझकर राजनीतिक पार्टियों के रंग में शराब की दुकान का बोर्ड बनवाकर लगवा दिए हैं। लोगों का कहना है कि यह ठीक नहीं है।