ब्लड बैंक में रजिस्ट्रेशन, 65 लोग सैनिकों को खून देने के लिए हुए तैयार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात हैं। हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में भारतीय सैनिकों की हर स्तर पर मदद की तैयारी है। सैनिक को अचानक खून की जरूरत पड़ जाए, इसे देखते हुए वीर सैनिकों के लिए ब्लड का इंतजाम होने लगा है।
प्रयागराज के करेली इलाके में नाज़ ब्लड बैंक की ओर से वीर सैनिकों रक्तदान रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया।समें स्वेच्छा से लगभग ६५ लोगों ने रक्तदान करने की शपथ लेते हुए पंजिकरण कराया। सैनिकों खून देने के लिए काफी लोग तैयार हो गए। 65 रक्त वीरों ने पंजीकरण करा लिया।
अब जरूरत पड़ने पर वह किसी भी समय ब्लड देने को पहुंच जाएंगे। डॉ. नाज़ फात्मा, डॉ. विश्वदीप केसरवानी, डॉ. जमशेद अली, डॉ. नावेद शेख, तारिक, अमित यादव आदि ने शिविर आयोजित किया।