प्रयागराज (राजेश सिंह)। शंकरगढ़ इलाके के एक स्कूल की वैन मध्य प्रदेश के जनेह इलाके में पलट गई। हादसे में करीब आठ बच्चे घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वैन बच्चों को लेकर शंकरगढ़ स्थित स्कूल पर आ रही थी। हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मध्य प्रदेश की सीमा से सटे प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ में स्थित एक स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र रीवा जिले के पढ़ते हैं। शनिवार को स्कूल की वैन रोज की तरह बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी कि जनेह थाना जिला रीवा इलाके के पटहट गांव के पास वैन असंतुलित होकर पलट गई। यह वैन गैस किट से चलाई जा रही थी।
गनीमत यह रही की गैस किट में ब्लास्ट नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वैन पलटने के बाद बच्चों की चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने किसी तरह से बच्चों को वैन से बाहर निकाला। वैने में कुल आठ बच्चे सवार थे। बच्चों को अनुसार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ था। चालक नशे का आदी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।