Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीआरओ से मिले रोडवेज अफसर, बस संचालन के प्रस्तावित स्थलों की सौंपी सूची

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस और जीरोरोड बस स्टेशन के पुर्नविकास कार्य के तहत वहां से संचालित बसों के संचालन को लेकर यूपी रोडवेज के अफसरों ने बुधवार को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) कुंवर पंकज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीआरओ ने रोडवेज अफसरों से कहा कि बसों के संचालन के लिए जो मैदान प्रस्तावित है, पहले उन संस्थानों के प्रमुखों से बस संचालन की अनुमति ली जाए।
सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन एवं लीडर रोड डिपो के एआरएम सीबी राम ने मुलाकात के दौरान सीआरओ को बसों के संचालन के प्रस्तावित स्थलों की जो सूची सौंपी उसमें एमजी मार्ग स्थित विद्या वाहिनी मैदान, तेलियरगंज स्थित प्रिटिंग इंस्टीट्यूट का मैदान, नेहरू पार्क मैदान, प्रयागराज जंक्शन के सामने लीडर रोड बस स्टेशन एवं केपी कॉलेज ग्राउंड शामिल रहा।
इस दौरान अफसरों ने संबंधित मैदान से बसों के प्रस्तावित रूट की भी जानकारी दी। अफसरों ने कहा कि अगर परेड मैदान या केपी कॉलेज मैदान मिल जाए तो एक ही स्थान से सभी रूट की बसों का संचालन किया जा सकता है। यह भी कहा कि अगर यह मैदान नहीं मिलते हैं तो विद्या वाहिनी मैदान से वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर एवं प्रिटिंग कॉलेज मैदान से लखनऊ, अयोध्या रूट और लीडर रोड से कानपुर, कौशाम्बी, दिल्ली रूट की बसें संचालित की जा सकती हैं।
बैठक में सीआरओ ने रोडवेज अफसरों से कहा कि वह प्रस्तावित मैदानों के प्रबंधन से बात करें। सीआरओ से हुई मुलाकात के बाद एआरएम लीडर रोड और सिविल लाइंस तेलियरगंज स्थित प्रिंटिंग कॉलेज पहुंचे। वहां प्रिटिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य से उनकी मुलाकात हुई। एआरएम सिविल लाइंस ने बताया कि प्रधानाचार्य ने कॉलेज के मैदान को लेकर कहा कि यह एक शैक्षिक संस्थान है। यहां से बसों का संचालन होगा तो छात्र-छात्राओं को समस्या हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad