प्रयागराज (राजेश सिंह)। गैंगस्टर मामले में वांछित 50 हजार के इनामी गो तस्कर अरशद उर्फ असद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने उसे प्रतापगढ़ में पकड़ा है। अरशद के खिलाफ प्रयागराज के सिविल लाइंस और सोरांव थानों के साथ प्रतापगढ़ के महेशगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। इसके बाद से यह फरार चल रहा था।