Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एफएलएन प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नही,बच्चों के भविष्य की नींव है : बीईओ उरुवा

 

sv news

उरुवा में पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ

कुल 452 शिक्षक व शिक्षामित्रों 5 बैचों में होंगे लाभांवित

sv news

मेजा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीआरसी उरुवा के सभागार में एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित भाषा एवं गणित विषय का पांच दिवसीय " फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी " प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ सोमवार 28 जुलाई को हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि आपको भारत के भविष्य की जिम्मेदारी दी गई है,यदि यह निष्ठा से करेंगे तो देश नई ऊंचाईयों को निश्चित छुएगा और शिक्षक कोई नौकरी नही,यह त्याग,समर्पण और निष्ठा का पद है। एक शिक्षक ही अपने समर्पण भाव से छात्रों के जीवन को सवारता है और समाज के भविष्य का निर्माण करता है। वहीं पूर्व सीनियर एआरपी एवं प्रशिक्षण सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा ने समस्त शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों तक पहुंचाने की अपील की। एआरपी अजीत मिश्रा ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण की महत्ता पर कटिबद्ध होकर ध्यान दे रहे है और प्रशिक्षण में बुनियादी शिक्षा की महत्ता पर विशेष ध्यानाकर्षित किया जा रहा है। कक्षा तीन में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों के लागू होने के बाद ब्लॉक के बच्चों में भाषाई प्रवीणता, गणितीय दक्षता एवं अंग्रेजी भाषा में निपुणता प्राप्त करने में सहजता होगी। विशेषतः कक्षा 3 में किताबों में बदलाव,बच्चों के बदलते परिदृश्य के साथ-साथ सजक एवं प्रतियोगिता से जुड़ाव का महती उपयोग है। उक्त प्रशिक्षण में उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के 452 शिक्षक व शिक्षामित्रों का 5 बैचों में प्रशिक्षण सम्पन्न होगा। प्रत्येक बैच में 100 शिक्षक होंगे और 50-50 शिक्षकों का दो कक्षों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को प्रशिक्षण संदर्भदता के रूप में पूर्व सीनियर एआरपी उरुवा राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, वर्तमान एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा, रामानंद शुक्ला तथा पुष्पेंद्र शुक्ला के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआरसी उरुवा के लेखाकार कृष्ण कुमार शुक्ला की देख-रेख में चल रहा है। उक्त प्रशिक्षण में प्रवीण प्रजापति, अजय ओझा, रामसेवक, कमरुल हसन, रुचि श्रीवास्तव, नेहा सोनी, सविता यादव, अखिलेश कुमार, पूजा पांडेय, बिंदु सिंह, सविता जैसल, रुचिका, चंचला गुप्ता, माया तिवारी, अनुराग द्विवेदी, सुमन सिंह, मधु यादव, विभा द्विवेदी, सविता मिश्रा, ममता शुक्ला, सुमन सरोज, अनिता मिश्रा, संजय त्रिपाठी व पुष्प कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहें।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad