कई प्रदेशों में करता था शराब और गांजा की तस्करी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष को स्पेशल टास्क फोर्स STF ने हरियाणा से दबोचा। वह बांदा जिले से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। अभियुक्त मनीष हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना थाना क्षेत्र के डालयान पन्ना गांव का रहने वाला है।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह का कहना है कि फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि 50 हजार का इनामी मादक पदार्थ का कुख्यात तस्कर हरियाणा में छिपा हुआ है।
इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में दारोगा रणेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, संतोष कुमार, अखंड प्रताप की टीम को लगाया गया। टीम ने हरियाणा पहुंचकर अभियुक्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनीष ने बताया कि शराब और गांजा की तस्करी करने का उसका सक्रिय गिरोह है।
वह रिंकू राठी समेत अन्य के साथ मिलकर काम करता है। यूपी के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी तस्करी करता है। कई शहरों में उसका नेटवर्क है। उड़ीसा से स्क्रैप व खाली गत्तों में छिपाकर गांजा लाकर सप्लाई करता था।
बीते साल वह बांदा से गिरफ्तार होकर जेल गया था। इसके बाद जमानत पर छूटते ही हरियाणा भाग गया और छिपकर मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा था। उधर, बांदा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कायम करते हुए गिरफ्तारी न होने पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।