प्रयागराज (राजेश सिंह)। किसी इलाके में घुसकर बिना संबंधित व्यक्ति से पूछे पेड़ से आम तोड़कर खाना नियम के विरुद्ध है। वहीं जब क्षेत्र प्रतिबंधित हो तो यह किसी साजिश की ओर भी इशारा कर सकता है। जी हां कुछ ऐसा ही प्रयागराज के एयरफोर्स स्टेशन बमरौली के प्रतिबंधित क्षेत्र में भी दिखा। जहां घुसकर पेड़ से आम तोड़कर खाना दो लोगों के परेशानी का कारण बन गया।
हुआ यूं कि एयरफोर्स स्टेशन बमरौली के प्रतिबंधित क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो मनबढ़ बेखौफ घुस गए। इसके बाद दोनों ने अंदर लगे पेड़ से आम तोड़कर खा लिया। प्रतिबंधित क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों के घुसने की जानकारी होने पर अधिकारियों के उन्हें रोकने का प्रयास किया।
जब अधिकारियों ने आवाज देकर दोनों युवकों को रोका तो दोनों बुलेट पर सवार होकर भाग निकले। एयरफोर्स के अधिकारियों की सूचना पर पुरामुफ्ती थाना की पुलिस ने आरोपित बीकाम के छात्र परवेज और उसके भांजे फरहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए उन दोनों को गिरफ्तार भी किया कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि दो दिन पहले बमरौली एयर फोर्स स्टेशन परिसर में एक भूरे रंग के मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवकों ने अनधिकृत रूप से प्रवेश किया था।
इस बीच अधिकारी ने दोनों युवकों को रोककर पूछताछ किया। इस पर उन लोगों ने बताया था कि वे यहां सिर्फ यूं ही घूमने-फिरने आ गए हैं। इसके अलावा उनका यहां आने का और कोई अन्य उद्देश्य नहीं है। इसके बाद दोनों युवक मुड़े और फिर तेजी से मुख्य द्वार से बाहर निकल कर बमरौली रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गए। युवकों के हाव भाव से संदेह हुआ तो मुकदमा कराया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।