मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी माण्डा राजमहल के समीप होने वाले दस दिवसीय गणेशोत्सव की तैयारियों के लिए श्री गणपति पूजनोत्सव समिति द्वारा मंगलवार सायं छः बजे एक बैठक मनोज चतुर्वेदी के आवास पर आयोजित की गयी। जिसमे आगामी 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक होने वाले दस दिवसीय गणेश उत्सव की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में समिति के अध्यक्ष व मुख्य यजमान विशाल द्विवेदी ने जानकारी दी कि दस दिवसीय गणेशोत्सव में सुबह- शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण, भजन-कीर्तन और समापन के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है। समिति ने क्षेत्रीय लोगों से आग्रह किया है कि आयोजन में श्रद्धा के साथ शामिल होकर विघ्नहर्ता मंगलकर्ता गणेश भगवान की पूजा अर्चना करें और कार्यक्रम को सफल बनायें। बैठक में मौजूद मनोज चतुर्वेदी ने समिति का उत्साहवर्धन करते हुए धार्मिक कार्य में सभी क्षेत्रीय लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।आयोजको ने कुछ अहम निर्णय भी लिया हैं जैसे कि लाउडस्पीकर का प्रयोग बस आरती व पूजा के समय ही होगा और प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार ही दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जायेगा। आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि पूजा पंडाल में आरती के समय महिला व पुरुष सिपाही भी तैनात रहें ताकि पूजा शांतिमय ढंग से सम्प्पन्न हो सके। बैठक में विशाल द्विवेदी,मनोज चतुर्वेदी, अमित पाण्डेय, शुशान्त पाण्डेय, अमोद पाण्डेय, गौरव द्विवेदी, हर्ष सिंह, गोलू मिश्रा, पंकज सोनी, विक्की चौबे, डब्बू पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष द्विवेदी, अभिनव द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।