प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्रिभुवन यादव पुत्र अमरनाथ निवासी पुरे दुर्गी जो सोना चांदी की दुकान राज्जूपुर चौराहे पर खोले थे और अपने घर से वहीं जा रहे थे कि कटनई मिश्ररान के पास एक अपाचे और पल्सर पर पांच लोग सवार थे। और त्रिभुवन यादव के सिर में कट्टे की बट से मार कर उसके सोने चांदी के 5 लाख का बैग लूट कर साधोपुर की तरफ भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी और बहरिया थाने को सूचना दी सूचना पाकर बहरिया थाने के थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल करते हुए जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं।