नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। सीरीज 2-2 की बराबरी पर ही। सीरीज के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकता है। पनेसर ने भारत के प्रदर्शन की तारीफ की और युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम में आए बदलावों पर चर्चा की।
सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
बुमराह की अनुपस्थिति में ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच जिताऊ स्पेल डालकर भारत को छह रनों से रोमांचक जीत दिलाई। पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ‘शुभमन के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह की गिल को जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि भारत जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकता है। मुझे लगता है कि यही उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’
बुमराह विदेशी टेस्ट खेलें
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर वह विदेशी टेस्ट मैच खेलते हैं तो यह अच्छा है और शायद आपको घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत उनके बिना भी घरेलू मैदान पर किसी भी टीम को हरा सकता है, लेकिन विदेशी टेस्ट मैचों में वह एक्स-फैक्टर हैं। वे शायद उनसे कह सकते हैं कि हमें अब घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी जरूरत नहीं है। लेकिन विदेशी टेस्ट मैचों में तो हमें उनकी जरूरत है।
सिराज ने मेहनत की
पनेसर ने सिराज की भी खूब तारीफ की। सिराज ने सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद की। पनेसर ने कहा कि बुमराह एक्स फैक्टर तो है ही, सिराज की लंबे स्पैल डालने की क्षमता उन्हें भारत की सफलता के लिए अहम बनाती है।
पनेसर ने कहा, इससे पता चलता है कि मोहम्मद सिराज अब अहम हैं। जसप्रीत बुमराह के पास पांच टेस्ट मैच खेलने लायक फिटनेस नहीं है। इसलिए वह फिर से अंदर-बाहर होते रहते हैं। लेकिन मोहम्मद सिराज अब मैच जिता सकते हैं। बुमराह में एक्स फैक्टर हैं, इसलिए मोहम्मद सिराज ही इस बात की कुंजी हैं कि वे सीरीज जीतें या नहीं। विदेशी सीरीज के लिए सिराज अब गौतम गंभीर और शुभमन गिल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।