नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद होने की खबर है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन ने टीम प्रबंधन के सामने दो शर्त रखी है। संजू ने आईपीएल 2026 से पहले प्रबंधन से ट्रेड या रिलीज का अनुरोध किया है। संजू के परिवार ने तो यहां तक कह दिया है कि सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने के मूड में नहीं हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन और राजस्ठान रॉयल्स टीम प्रबंधन के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। रिपोर्ट में टीम के साथी खिलाड़ियों से बातचीत का हवाला देकर बताया गया है कि संजू सैमसन टीम छोड़ना चाहते हैं। सैमसन की मानसिकता में अचानक आए इस बदलाव के पीछे क्या वजह है?
खैर, अभी तो ये सब अटकलें ही हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि केरल का यह क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी क्रम से खुश नहीं है। सैमसन टी20 में ओपनिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें तीसरे नंबर पर भेज दिया गया। वह कुल 9 ही मैच खेल पाए थे।
सैमसन शायद इस बात से परेशान हैं, जो भारत की टी20 टीम में ओपनिंग की जगह के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए राजस्थान के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से उनकी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की संभावना खत्म हो जाएगी और इसी वजह से वह एक नई शुरुआत चाहते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी ही एक फ्रेंचाइजी है जो सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ट्रेड करना चाहती है। हालांकि, पांच बार की चौंपियन टीम के पास इस क्रिकेटर को लाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं बचा है। उन्हें साइन करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को अपने किसी मार्की खिलाड़ी को छोड़ना होगा या उन खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा जो पिछले सीजन में बेंच पर बैठे रहे या जो प्रभावित करने में नाकाम रहे।